एम्स एमबीबीएस 2018 के लिए ओपन राउंड की सीटों के आवंटन/काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गया है। इस सत्र के लिए खाली सीटों की उपलब्धता के आधार पर एम्स 21 और 22 अगस्त को कैंपस के जवाहरलाल ऑडिटोरियम में काउंसिलिंग का आयोजन करेगा। ध्यान रखें कि छात्रों को ऑरिजनल सर्टिफिकेट, एम्स निदेशक, नई दिल्ली के नाम से 1 लाख रुपये की डीडी लेकर आना होगा। ऐसा नहीं करने पर छात्र को ओपन काउंसिलिंग में हिस्सा नहीं लेने दिया जाएगा। किसी अधिकृत प्रतिनिदि को ओपन काउंसिलिंग में नहीं आने दिया जाएगा।
from करियर, Career Advice, Career Guidance | करियर खबरें https://ift.tt/2M8qNv8
0 comments:
Post a Comment