Saturday, September 8, 2018

पढ़ें, विक्रम बत्रा की बहादुरी के रोचक किस्से

करगिल युद्ध भारतीय सैनिकों की बहादुरी का गौरवशाली अध्याय है। हजारों मीटर की ऊंचाई पर कब्जा जमाए बैठे दुश्मनों से लोहा लेना ही बहुत मुश्किल काम था लेकिन भारतीय सैनिकों ने अदम्य बहादुरी और शक्ति का प्रदर्शन करते हुए न सिर्फ करगिल को दुश्मन के कब्जों से मुक्त कराया बल्कि पाकिस्तानी घुसपैठियों को शर्मनाक शिकस्त भी दी। करगिल के युद्ध में जिन भारतीय सैनिकों ने अदम्य साहस का परिचय दिया, उनमें एक कैप्टन विक्रम बत्रा भी शामिल थे। कैप्टन विक्रम बत्रा का आज जन्मदिन है। आइए आज इस मौके पर विक्रम बत्रा की बहादुरी के रोचक किस्से पढ़ते हैं...

from करियर, Career Advice, Career Guidance | करियर खबरें https://ift.tt/2NZbXnj
Share:

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment