जस्टिस रंजन गोगोई ने 3 अक्टूबर, 2018 को देश के 46वें सीजेआई (चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया) के तौर पर शपथ ली। राष्ट्रपति भवन में सुबह पौने 11 बजे के करीब उन्हें राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शपथ दिलाई। वह सीजेआई बनने वाले पूर्वोत्तर से पहले जज हैं। आइS इस मौके पर हम प्रधान न्यायाधीश की नियुक्ति और हटाए जाने की प्रक्रिया के अलावा और भी काम की बातें जानते हैं...
from करियर, Career Advice, Career Guidance | करियर खबरें https://ift.tt/2Izz31Z
0 comments:
Post a Comment