आज 16 नवंबर है और इस तारीख को एक चीज ने खास बना दिया है। पहेली न बनाते हुए सीधे मामले पर पहुंचते हैं। आज यानी 16 नवंबर, 2018 को दुनिया भर के वैज्ञानिक वजन तौलने वाले किलोग्राम के बाट को बदलने के लिए वोट करेंगे। दरअसल अभी बाट के वजन के लिए जो तरीका अपनाया जाता है, उस तरीके को वैज्ञानिक बदलना चाहते हैं। अगर बहुमत का वोट बदलाव के पक्ष में पड़ेगा तो अभी जिस तरीके से बाट का वजन किया जाता है, वह तरीका बदल जाएगा।
from करियर, Career Advice, Career Guidance | करियर खबरें https://ift.tt/2Do9LDr
0 comments:
Post a Comment