Saturday, December 8, 2018

UGC NET 2018: अब सिर्फ 8 दिन बाकी, जानें 8 खास टिप्स

UGC NET 2018 के एग्‍जाम में अब मात्र 8 दिन बचे हैं। यह पहली बार है जब इसके पेपर ऑनलाइन होने जा रहे हैं। 18 तारीख से 22 तारीख तक NET के ये एग्‍जाम दो शिफ्ट में होंगे। इस बार नेट का एग्‍जाम सीबीएसई की बजाए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) करवा रही है। जिन लोगों ने अभी तक अपने ऐडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किए हैं वे अभी भी ऑफिशल वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। रही बात पेपर देने की स्ट्रैटिजी की तो, यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स जिससे आपका समय तो बचेगा ही, साथ ही नंबर ज्यादा मिलने के भी आसार बढ़ जाएंगे।

from करियर, Career Advice, Career Guidance | करियर खबरें https://ift.tt/2SDNcz7
Share:

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment