Sunday, January 20, 2019

जानें, कहां-कैसे मनाया जाता है पीनिस फेस्टिवल

जापान में एक त्योहार मनाया जाता है जिसका नाम कनामारा मात्सुरी है। उत्सव का आयोजन कनायामा मंदिर में होता है जहां स्टील का एक लिंग रखा हुआ है। इस मौके पर लोग लिंग को लेकर परेड निकालते हैं। इसी वजह से इसे पीनिस फेस्टिवल भी कहते हैं। इस मंदिर में आकर वेश्याएं यौन संक्राम रोगों से बचाव के लिए प्रार्थना करती हैं। इसके अलावा लोग बांझपन दूर करने, प्रसव में आसानी और दांपत्य जीवन में खुशहाली के लिए भी यहां प्रार्थना करने आते हैं। आइए आज पीनिस फेस्टिवल से जुड़ीं खास बातें जानते हैं...

from करियर, Career Advice, Career Guidance | करियर खबरें http://bit.ly/2DoxtPK
Share:

0 comments:

Post a Comment