Sunday, January 6, 2019

एडिसन को हराने वाले इंसान की रोचक कहानी

7 जनवरी को 1943 में दुनिया ने अपने एक महान आविष्कारक को खो दिया था। उस आविष्कारक का नाम था निकोला टेस्ला। अगर आज आप टीवी रिमोट का इस्तेमाल कर रहे हैं और घरों में सस्ती बिजली जला रहे हैं तो उसका श्रेय टेस्ला को जाता है। आइए आज हम टेस्ला के बारे में खास बातें जानते हैं और आज आपको वह रोचक कहानी भी पढ़ने को मिलेगी जब टेस्ला ने एडिसन को मात दी थी।

from करियर, Career Advice, Career Guidance | करियर खबरें http://bit.ly/2RfTFny
Share:

0 comments:

Post a Comment