Sunday, January 13, 2019

स्वाट कमांडो: आतंकियों की 'काल', बड़ी बातें

दिल्ली देश का पहला राज्य है जिसके पास महिला स्वाट कमांडो दस्ता है। अगस्त, 2018 में देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस यूनिट को दिल्ली पुलिस में शामिल किया था। इस टीम में 36 महिला कमांडो हैं और सभी पूर्वोत्तर राज्यों की हैं। सबसे ज्यादा यानी 13 महिला कमांडो असम से हैं। पांच-पांच अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और मणिपुर से हैं। महिला स्वाट कमांडो पलक झपकते ही आतंकियों को मार गिराने में सक्षम हैं। ड्रिल के दौरान उन्होंने अपनी चुस्ती-फुर्ती और क्षमता का प्रदर्शन किया था जिसे देखकर सब हैरान रह गए थे। आइए इस कमांडो दस्ते के बारे में खास बातें जानते हैं...

from करियर, Career Advice, Career Guidance | करियर खबरें http://bit.ly/2M6D5Rr
Share:

0 comments:

Post a Comment